लखीमपुर मे डकैती की योजना बनाते तीन व्यक्ति गिरफ्तार




लखीमपुर-खीरी। सदर कोतवाली क्षेत्र मे डकैती की योजना बना रहे तीन व्यक्तियो को पुलिस ने धर दबोचा।

शहर के मेला मैदान चैराहा पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने सुशील खत्री निवासी जनपद जोधपुर राजस्थान, आशिक अली निवासी ग्राम सोहरिया थाना धौरहरा व वाहिद अली निवासी सोठियाना थाना निघासन को डकैती डालने की योजना बनाते समय पकड़ लिया।

पुलिस ने इनके कब्जे से एक मारूति रिट्ज कार जिस पर फर्जी नम्बर प्लेट लगा था व 315 बोर का अवैध तमन्चा मय 1 जिन्दा कारतूस तथा 2 चाकू बरामद करके सभी आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post