लखीमपुर-खीरी। नगर के मोहल्ला संकटा देवी मे स्थित अलौकिक एवं पौराणिक हनुमान
मंदिर (खाराकुआं मंदिर) मे हनुमान भक्तो द्वारा सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया।
सुन्दरकाण्ड को संगीतमय रसधारा मे श्यामजी व कमल आहद सहयोगीजनो ने प्रस्तुत
कर भक्तो का मनमोह लिया। पाठ के पश्चात मंदिर के पुजारी जी ने हनुमान जी को सवा मन
लड्डू का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया।
इस कार्यक्रम मे तमाम श्रद्धालुओ ने सम्मिलित होकर पवनसुत हनुमान की पूजा अर्चना
करके प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे पुजारी जी भगवती प्रसाद, सुरेश, प्रवीण, अमन, आयुष,
पुनीत, सुनील व अवधेश आदि समस्त भक्तो ने संयुक्त रुप से अपना सहयोग प्रदान किया।
إرسال تعليق