लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना निघासन क्षेत्र में बीती रात करीब एक दर्जन
नकाबपोश बदमाशों ने एक घर मे धावा बोलकर परिजनो को बंधक बना लिया और 10 हजार की
नकदी समेत लगभग दो लाख का सामान लूटकर फरार हो गए।
ग्राम हरसिंगपुर निवासी लल्लन गुरूवार रात घर के आंगन में सो रहे थे। इसी
बीच देर रात करीब एक बजे बदमाश दीवार फांदकर घर के अंदर घुस आए और लल्लन को बंधक
बनाने के बाद घर के सभी लोगो को शस्त्रों की नोक पर बंधक बना लिया।
इसके बाद घर में रखी 10 हजार रुपये की नकदी, दो जोड़ी चांदी की पायल, एक
जोड़ी पायजेब, चार सौ ग्राम चांदी के गहने व एक जोड़ी कुंड़ल, झुमकी, मटरमाला सहित
कपड़े व बर्तन आदि सामान लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने
ग्रामीणों संग बदमाशों की खोजबीन की लेकिन उनका सुराग नहीं लग सका।
पीड़ित ने शुक्रवार सुबह पुलिस को लूट की सूचना दी लेकिन पुलिस ने अभी कोई
रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
इस सम्बन्ध मे जानकारी करने पर एसओ मनोज सिंह ने बताया कि मामले की जांच
करने के लिए झंडी चैकी प्रभारी महेंद्र सिंह को मौके पर भेजा था। जांच के बाद मामले
की रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
Post a Comment