लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना पलिया क्षेत्र मे पुलिस ने एक बाइक के साथ
आटोलिफ्टर को पकड़ लिया। पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ के बाद आटोलिफ्टर की निशानदेही पर
पुलिस ने चोरी की दो और बाइकें बरामद की हैं।
सोमवार सुबह करीब 5ः30 बजे प्रभारी निरीक्षक कुवंर प्रभात सिंह ने पुलिस
स्टाफ के साथ गश्त के दौरान दुधवा रोड पर स्थित मोहल्ला सिंगहिया के पास एक
संदिग्ध व्यक्ति को चोरी की बाइक सहित पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को
बताया कि दुधवा रोड पर सुहेली नदी पुल के नीचे स्थित मजार के पास झड़ियों में चोरी
की दो बाइक उसके द्वारा छिपाई गई हैं।
इस पर पुलिस ने मौके पर पहुचकर दो और बाइक बरामद कीं। पकड़े गए आरोपी ने
अपना नाम गुरूबचन सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी ग्राम घोला थाना सम्पूर्णानगर
बताया है।
कोतवाल केपी सिंह ने बताया कि आरोपी ने अपने गैंग में शामिल विपिन उर्फ
कम्पू का नाम बताया है जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ
आईपीसी की धारा 41/411, 413, 419 व 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा है।
Post a Comment