लखीमपुर-खीरी। जिले की तहसील गोला गोकर्णनाथ मे स्थित
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की डा0 नूतन मेहरोत्रा को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु
बेटर बर्थ संस्था की ओर से ऐपरीशिएसन अवार्ड व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया
है।
बताते चले कि डा0 नूतन गोला मे स्थित सी0एच0सी0 मे
स्त्री रोग विशेषज्ञ के पद पर कार्यरत है। उनके द्वारा बच्चो एवं महिला रोगियो के
उत्तम स्वास्थ्य हेतु उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है जिसको देखते हुए बेटर बर्थ
संस्था ने एक सम्मान समारोह का आयोजन किया।
आयोजित समारोह मे मुख्य अतिथि के रुप मे पहुचे अपर
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 बी0बी0 राम ने डा0 नूतन को ऐपरीशिएसन अवार्ड व
सर्टिफिकेट प्रदान किया तथा उनके कार्य की सराहना की।
Post a Comment