गेहूं के खेत मे मिला थारु युवती का शव





लखीमपुर-खीरी। जिले की चन्दनचैकी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक थारु युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गेहूं के खेत से बरामद हुआ। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेजा है।

थारू गांव देवराही निवासी अमर सिंह की 19 वर्षीया बेटी चन्द्रावती का शव सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर स्थित गेहूं के खेत में पड़ा मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई। बताते है कि 10 अप्रैल को चन्द्रावती की शादी ग्राम सौनहा निवासी श्रीराम पुत्र बन्धू से होनी थी और युवती के परिजन उसकी इच्छा के विरूद्ध शादी कर रहे थे।

इस वजह से वह शनिवार रात आठ बजे घर से गायब हो गई थी। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। सुबह गांव की कुछ महिलाएं जब खेत में गेहूं काटने गईं तो वहां चन्द्रावती का शव देख इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी।

बताया यह भी जाता है कि गांव का शिवलाल (45) पुत्र शंकर भी शनिवार की शाम से ही गायब है। उसका भी कोई पता नहीं चल सका है। युवती की मौत के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है।

Post a Comment

أحدث أقدم