लखीमपुर-खीरी। जनपद के थाना निघासन की ढखेरवा पुलिस चैकी क्षेत्र मे बीती
रात सशस्त्र बदमाशो ने एक मुर्गा फार्म पर धावा बोलकर वहां रखवाली कर रहे पांच
लोगों को बंधक बना लिया और फार्म पर मौजूद करीब 20 मुर्गा व नगदी लूटकर फरार हो
गए।
घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। ढखेरवा के धौरहरा मार्ग पर अवधेश
कुमार व जमाल अहमद का मुर्गा फार्म संचालित है।
अवधेश व जमाल के अनुसार शुक्रवार की देर रात वह लोग अपने लेबर कमलेश,
मिश्री लाल व छोटू के साथ फार्म पर ही सो रहे थे।
इसी बीच करीब आधा दर्जन नकाबपोश सशस्त्र बदमाशों ने वहां आकर तमंचों की
नोक पर सभी को बंधक बना लिया और फार्म पर पर मौजूद करीब 20 मुर्गा, सात रुपए नकद,
तीन मोबाइल, सोलर प्लेट व बैटरी आदि लेकर फरार हो गए। इस दौरान विरोध करने पर
बदमाशो ने लेवर मिश्री लाल की पिटाई भी कर दी।
إرسال تعليق