गोला, खम्भारखेड़ा व पलिया चीनी मिल पर एफआईआर दर्ज




लखीमपुर-खीरी। जनपद मे स्थित बजाज गु्रप की तीन चीनी मिलो के अधिकारियो के खिलाफ जिलाधिकारी आकाश दीप ने एफआईआर दर्ज करायी है।

डीएम ने बताया कि गोला, खम्भारखेड़ा व पलिया मे स्थित बजाज चीनी मिल को चीनी बिक्री से प्राप्त धनराशि से गन्ना भुगतान करने का आदेश दिया गया था लेकिन मिल प्रशासन को कई बार नोटिस भेजे जाने के बाद भी मिल ने भुगतान नहीं किया।

जिसके चलते गोला चीनी मिल के अध्यासी ओमपाल सिंह, खम्भारखेड़ा मिल के एन0के0 अग्रवाल व पलिया मिल के राकेश यादव के विरूद्ध धारा 420, 120बी, उ0प्र0 गन्ना (पूर्ति एवं खरीद विनियमन) अधिनियम 153 के साथ साथ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत सम्बन्धित थाना कोतवाली में एफआईआर दर्ज करायी गई है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post