गोली काण्ड में एसएसबी सिपाही व आठ अन्य पर केस दर्ज





लखीमपुर-खीरी। इण्डो-नेपाल सीमा पर स्थित थाना सम्पूर्णानगर के अन्तर्गत पिलर संख्या 201 के पास पेट्रोलिंग के दौरान एसएसबी के जवानों द्वारा एक ग्रामीण को गोली मारने के मामले में पुलिस ने क्रास रिपोर्ट दर्ज की है।

शुक्रवार रात करीब आठ बजे एसएसबी जवानों का सीमा पर पिलर संख्या 201 के पास पेट्रोलिंग करने के दौरान ग्राम बसही निवासी अनूप यादव (25) से विवाद हो गया था। इसी बीच एसएसबी जवानों ने ग्रामीण पर गोली चला दी थी जिससे अनूप गम्भीर रूप से घायल हो गया था।

इस मामले में घायल की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने एसएसबी के अज्ञात दो सिपाहियों के विरूद्ध धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

वहीं दूसरी ओर एसएसबी के राजेश आर की ओर से दी गई तहरीर में अनूप यादव, रतन गुप्ता, सुनील गुप्ता, मनोज यादव, पप्पू खान, सन्तोष राम, रतन यादव व विनोद यादव समेत आठ लोगों के विरूद्ध चाकू से प्रहार करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित धारा 147, 148,149, 353, 332, 323, 504, 506 व 427 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post