लखीमपुर-खीरी। जनपद के बिजुआ ब्लाक के अंतर्गत ग्राम मेहशापुर मे आग लगने
से करीब दो सौ घर जलकर राख हो गए। इस अग्निकाण्ड मे दादी-पोता की जलकर मौत हो गई।
घटना की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई लेकिन जब तक फायर बिग्रेड मौके पर
पहुची तब तक आग ने सैकड़ो घरो को अपने आगोश मे ले लिया था। ग्राम महेशापुर मे
शनिवार को तेज हवाओ के कारण लगी आग ने देखते देखते गांव के करीब 200 घरो को अपने
आगोश में ले लिया।
इतना ही नही बल्कि इस अग्निकाण्ड मे इसी गांव के बाबूराम की 65 वर्षीय मां
देहसा व 14 वर्षीय बेटा आलोक बुरी तरह झुलस गया जिससे घटना स्थल पर ही दोनो
दादी-पोता की मौत हो गई।
घटना की सूचना पाकर तहसीलदार गोला अशोक कुमार यादव, चार लेखपाल व
क्षेत्रीय विधायक विनय तिवारी मौके पर पहुंच गए। इस बाबत तहसीलदार अशोक कुमार ने
बताया कि पीड़ितो को आगजनी से हुए नुकसान का आकलन होने के बाद मुआवजा देने हेतु
कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment