महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर शिव भक्तों ने निकाली बाइक रैली




लखीमपुर-खीरी। महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर शिव भक्तों ने शहर में बाइक रैली निकालकर शिवरात्रि पर आयोजित शिव बारात में अधिक से अधिक लोगों के पहुचने की अपील की।

रविवार शाम चार बजे शहर के मोहल्ला संकटा देवी स्थित सुभाष पार्क में सभी शिव भक्त एकत्रित हुए जिसके बाद शिव भक्तों का हुजूम बाइकों से संकटा देवी से चलकर मेला मैदान, इमली चैराहा, आर्यकन्या चैराहा व सदर चैराहा होता हुआ सौजन्या चैक पहुचा।

इसके बाद बाइक रैली एलआरपी, छाउछ, रामनगर व गढ़ी होते हुए बाबा भुइफोरवानाथ मंदिर पहुचीं जहां बाइक रैली का समापन हुआ। इस दौरान शिव भक्तों द्वारा हर हर बम बम व हर हर महादेव के उदघोष किये गए जिससे पूरा शहर शिवमय हो गया।

बाइक रैली में राहुल तिवारी, संजीव गुप्ता, शुभम त्रिपाठी, अपूर्वम मिश्रा, अमिय त्रिपाठी, आशीष श्रीवास्तव, आयुष गुप्ता, अर्चित बाथम, चंदन शाह, राघव सनातन, रामजी, नवीन सनातन, परमजीत, आकाश, शिवम सास्वत, सुधीर कश्यप, शिवा, नितेश गुप्ता, अभय गुप्ता, दलबीर सिंह, आकाश गुप्ता, राहुल पाण्डेय, प्रथम बाजपेई, शशांक गुप्ता, अक्षय गुप्ता व शशांक तिवारी समेत हजारो की संख्या में शिव भक्त शामिल हुए। 

Post a Comment

أحدث أقدم