व्हाट्सऐप पर लगाए देश विरोधी नारे, आक्रोशित लोगों ने की गिरफ्तारी की मांग




लखीमपुर-खीरी। व्हाट्सऐप ग्रुप पर देश विरोधी नारे लगाने वाले युवक की लिखित शिकायत के 36 घण्टे के बाद भी कोई कार्यवाही न होने पर आक्रोशित लोगो ने भीरा-लखीमपुर हाइवे को जाम कर दिया तथा प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी।

करीब तीन घण्टो तक आवागमन बाधित होने की सूचना पर पहुचे एसडीएम गोला विनोद गुप्ता व सीओ गोला अवनीश्वर चन्द द्वारा आक्रोशित लोगों को समझाने व देर शाम तक आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन देने के बाद वह लोग शांत हुए।

सोमवार को थाना भीरा के पड़रियातुला मे अफजल हम शर्मिन्दा हैं कि तेरे साथी जिन्दा हैं, इन नारो के साथ उग्र हुए लोगो ने हाथो में तिरंगा लेकर प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगो का आरोप है कि रविवार को निघासन के एक व्हाट्सऐप ग्रुप में भारत विरोधी नारे लगाए गए साथ ही पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे भी लगाए गए।

इस मामले के संज्ञान मे आने के बाद पड़रियातुला के दीपक पाण्डेय के नेतृत्व में कुछ लोगों ने एसपी से कार्यवाई करने की मांग की थी जिस पर एसपी ने उन्हें शाम तक मामले की गहनता से छानबीन करके कार्यवाई किये जाने का आश्वासन दिया था लेकिन लिखित शिकायत करने के 36 घण्टे बीत जाने के बावजूद भी जब कोई कार्यवाई नही हुई तो लोग आक्रोशित हो गए और एकजुट होकर उन्होने आरोपी युवक को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया।

गांव में तैनात हैं पीएसी
पड़रिया तुला में लोगो के आक्रोश को देखते हुए आरोपी युवक की गिरफ्तारी न होने तक एसओ  भीरा बृजराज यादव ने गांव मे एक प्लाटून पीएसी तैनात कर दी हैं।

सबूत जुटाने मे लगी पुलिस
व्हाट्सऐप पर टिप्पणी को लेकर हुए बवाल को देखते हुए पुलिस भी अब कार्यवाही करने के मूड में दिख रही हैं। पड़रिया कस्बें मे हुए विरोध प्रदर्शन के बाद सीओ गोला के आदेश पर पुुलिस अब ग्रुप के सारे रिकार्ड सुरक्षित कर रही हैं। पुुलिस ने सभी विवादित हुए ग्रुप के सभी एडमिनो के नम्बर भी लिए और आरोपी युुवक की तलाश कर दी हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post