लखीमपुर-खीरी। एक्साईज ड्यूटी के विरोध में 11वें दिन भी सर्राफा
व्यवसायियों ने अपने प्रतिष्ठान बन्द रखे।
मोहम्मदी में व्यापार मण्डल अध्यक्ष अतुल रस्तोगी के प्रतिष्ठान के सामने
वित्तमंत्री अरूण जेटली की बुद्धि शुद्धि के लिए पूर्ण विधि विधान से हवन किया
गया। सर्राफा व्यवसायियों ने हवन की पूर्णाहुति के बाद ईश्वर से वित्तमंत्री को
सद्बुद्धि प्रदान करने की प्रार्थना की।
व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए सर्राफा एसोसियशन के अध्यक्ष कामद रस्तोगी
ने कहा कि यदि आभूषणों पर एक्साईज ड्यूटी लगाई गई तो इससे अफसर शाही बढेगी जिससे
व्यापारियों का शोषण होगा।
सर्राफा व्यवसाइयों को व्यापार मण्डल युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री रामजी
रस्तोगी नें भी सम्बोधित करते हुए कहा कि पूर्व में भी एक्साइज अधिकारियों सर्राफा
व्यवसाइयों को प्रताडित किया जा चुका है एवं यह एक्साइज ड्यूटी किसी भी प्रकार से
व्यापारियों के हित में नही है।
إرسال تعليق