अल्टो पलटी, एक की मौत




लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना सम्पूर्णानगर क्षेत्र के अन्तर्गत एक अनियंत्रित कार पलटने से उसमे सवार पूर्व प्रधान की मौके पर मौत हो गई।

ग्राम मिर्चिया निवासी पूर्व प्रधान जसविन्दर सिंह (50) बुधवार सुबह अपनी अल्टो कार से मिर्चिया से मजदूरों को लेने के लिए ग्राम नौगवां जा रहे थे। इसी बीच ग्राम ़ित्रकौलिया के पास पुल पर पहुंचते ही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक गहरे गड्ढे में पलट गई।

घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे आस-पास के लोगों ने पूर्व प्रधान को बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

सूचना पाकर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। अचानक हुई मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post