लखीमपुर-खीरी। नवागत जिलाधिकारी आकाशदीप सोमवार देर शाम लोकनिर्माण विभाग
के अतिथि ग्रह पहुंचे जहां सभी जिला स्तरीय अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर उनका
स्वागत किया।
मंगलवार की सुबह जिला कोषागार में नवागत डीएम ने पदभार ग्रहण करने के
उपरान्त कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया तथा
सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
नवागत डीएम नें कहा कि हम सभी को टीम भावना से शासन की जनकल्याणकारी
योजनाओं का लाभ जनपद के पात्र लोगों तक पहुंचाना हैं।
निरीक्षण के दौरान उन्होनंें संयुक्त कार्यालय, जिला पूर्ति कार्यालय,
उपजिलाधिकारी कार्यालय, निर्वाचन कार्यालय, अपर जिलाधिकारी न्यायालय एवं चकबंदी
न्यायालय व अभिलेखागार सहित विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण किया तथा पटल सहायकों को
पत्रावालियों के उचित रखरखाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी एस0पी0सिंह, ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट अंकित
अग्रवाल, उपजिलाधिकारी शादाब असलम, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट पी0के0सिंह, एएसडीएम
पल्लवी मिश्रा, वरिष्ठ कोषाधिकारी संतोष कुमार शर्मा प्रभारी सीडीओं दिनेश कुमार
सिंह व जिला पूर्ति अधिकारी डा0 राकेश कुमार तिवारी समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारी
मौजूद रहे।
إرسال تعليق