शस्त्रों की नोक पर परिजनो को बनाया बंधक, जमकर की लूटपाट




लखीमपुर-खीरी। जनपद के थाना गोला क्षेत्र मे बीती रात बदमाशों ने एक घर में असलहे की नोक पर परिजनों को बंधक बनाकर जमकर लूटपाट की। आरोप है कि पीड़ित ने जब इसकी सूचना रात में ही पुलिस को दी तो पुलिस ने टाल मटोल करते हुए मुकदमा दर्ज करना तो दूर मौका मुआयना करना भी मुनासिब नही समझा। बाद मे सुबह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरु की।

सिनेमा रोड़ स्थित केडिया फार्म निवासी पप्पू पुत्र नासिर खान ने बताया कि सोमवार देर रात वह घर में दो बच्चों व साईना के साथ था जबकि घर के अन्य सदस्य देवा शरीफ गये थे। इसी बीच रात करीब 12 बजे किसी ने दरवाजे पर दस्तक दी तो उसे लगा कि घर के अन्य सदस्य देवा से वापस आ गये है यह सोंचकर उसने एकाएक दरवाजा खोल दिया।

दरवाजा खुलते ही घर मे घुसे दो नकाबपोश बदमाशों ने असलहे की नोक पर घर मे मौजूद लोगों को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की तथा घर मे रखे दस हजार रुपए नकद, सोने का टीका, अंगूठी व पायल समेत अन्य कीमती सामान लूटकर फरार हो गये।

पप्पू के अनुसार आगामी 27 मार्च को उसके भाई रियाज की शादी होने वाली है। इस लूट ने उसके परिवार की कमर तोड़ कर रख दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post