होली के हुड़दंग में बालक को लगी गोली, मौत





लखीमपुर-खीरी। जनपद के थाना मैलानी क्षेत्र में होली के हुड़दंग मे डांस के दौरान एक बालक के गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना से आक्रोशित ग्रामीणो ने हमलावर को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की जिससे वह मरणासन्न हो गया। घटना की सूचना पाकर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा तथा घायल आरोपी का जिला चिकित्सालय मे इलाज जारी है।

ग्राम मदरांया में गुरुवार को होली के उपलक्ष्य मे डांस हो रहा था जहां थाना भीरा के त्रिकौलिया निवासी सोनू पुत्र गोकरन रैदास भी अपने साथियों के साथ गया हुआ था। डांस के दौरान ही सोनू ने अवैध तमंचे से फायर की और वह गोली वहीं गुमटी मे बैठे 13 वर्षीय विशाल पुत्र श्रीपाल रैदास को जा लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

नाराज ग्रामीणो ने सोनू को पकड़कर जमकर उसकी कर दी जिससे वह मरणासन्न हो गया। मौके पर पहुची पुलिस ने घायल को इलाज हेतु भिजवाया तथा शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा।

घटना के बाबत जानकारी करने पर एसओ मैलानी ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने के बाद मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जायेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post