प्रधान को गोली मारकर खुद किया सरेंडर





लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना फरधान क्षेत्र में दिनदहाड़े एक व्यक्ति ने ग्राम प्रधान को गोली मारकर खुद को पुलिस को सरेंडर कर दिया। आनन फानन मे घायल को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सको ने उसकी गम्भीर हालत के चलते उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया है।

जानकारी के मुताबिक बसपा नेता व नगर पालिका परिषद लखीमपुर के पूर्व चेयरमैन ज्ञान प्रकाश बाजपेई के भाई चन्द्र प्रकाश बाजपेई उर्फ छुन्ना अपने पैतृक गांव सकतापुर के मौजूदा प्रधान हैं।

सोमवार दोपहर गांव के ही संजीत पटेल ने पुरानी रंजिश के चलते चन्द्र प्रकाश की कनपटी पर अवैध तमंचे से फायर झोक दी जिससे वह बुरी तरह घायल होकर वहीं गिर पड़ा।

बताते हैं कि गोली मारने के बाद संजीत हवाई फायर करता हुआ थाना फरधान पहुचा और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करके कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post