एसपी ने की अपराध गोष्ठी





लखीमपुर-खीरी। पुलिस लाइन सभागार में एसपी अखिलेश कुमार द्वारा मासिक अपराध गोष्ठी की गई।

गोष्ठी में एसपी ने विवेचानाओं के शीघ्र निस्तारण के संबध में समुचित निर्देश दिये। साथ ही उच्चाधिकारियों द्वारा निर्धारित किये गये लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत दी।

इसके अतिरिक्त न्यायालय द्वारा दिये गये निर्देशो को समयबद्व अनुपालन करने व अनुपालन न करने पर संबधित थाना प्रभारी के विरूद्ध नियमानुसार अग्रेतर कार्यवाही की हिदायत दी गयी।

एसपी ने इनाम घोषित अपराधी, वांछित व जिला बदर अपराधियों के संबध में गिरफ्तारी के निर्देश दिये एंव गम्भीर अपराधों के अभियोगों का अनावरण व अज्ञात मुकदमों के वर्क आउट करने का निर्देश दिया। गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारी व समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post