लखीमपुर-खीरी। जनपद के थाना धौरहरा के ढखेरवा मार्ग पर बाइक सवार बदमाशों
ने मशीनरी स्टोर के मुनीम से असलहो की नोंक पर ढाई लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।
पीडित ने पुलिस को लूट की सूचना दी है।
ग्राम पकरिया बेहजम निवासी प्रमोद कुमार लखीमपुर की श्रीराम मशीनरी स्टोरी
का मुनीम हैं। रविवार को वह धौरहरा व ढखेरवा से फर्म का ढाई लाख रुपया वसूल कर
लखीमपुर जा रहा था।
इसी बीच शाम करीब छह बजे ढखेरवा-लखीमपुर मार्ग पर ग्राम संकल्पा के पास
बाइक सवार तीन बदमाशों ने मुनीम को ओवर टेक करके रोक लिया और असलहो की नोंक पर
उसके पास मौजूद ढाई लाख रुपये छीन कर फरार हो गए।
إرسال تعليق