लखीमपुर-खीरी। जनपद के थाना पसगवां इलाके में पुलिस ने हरियाणा से लाई गई
180 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद करके दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जबकि एक
व्यक्ति मौके से भाग निकलने मे सफल रहा। बरामद शराब की कीमत करीब 25 लाख रुपए
बतायी जा रही है।
मंगलवार को जेबीगंज के ग्राम उदयपुर के मोड पर गाडियों की चेकिंग के दौरान
इलाकाई पुलिस टीम ने दिल्ली की ओर से आ रही एक एसी वोल्वो बस को रोककर उसकी तलाशी
ली। तलाशी के दौरान बस की डिक्की में एक विशेष प्रकार के बक्सों मे छिपाकर रखी गई
180 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की जिसमें 72 पेटी रायल स्टेग, 61 पेटी इम्पीरियल
ब्लू व 47 पेटी रायल चैलेन्ज ब्राण्ड की शराब शामिल हैं।
साथ ही पुलिस ने वीर सिंह पुत्र उम्मेद सिंह निवासी दिल्ली व रत्नेश पुत्र
सोबरन निवासी जनपद हरदोई को गिरफ्तार किया जबकि एक अन्य आरोपी जय प्रकाश पुत्र
रामभरोसे पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
इस बाबत जानकारी करने पर एसपी अखिलेश कुमार ने बताया कि
गिरफ्तारशुदा व्यक्ति हरियाणा से सस्ते रेट पर इन ब्राण्डों की शराब लाकर लखीमपुर,
सीतापुर, हरदोई व लखनऊ मंें बड़े पैमाने पर इनको मंहगे दामों पर बेेंचते हैं।
इतना ही नहीं बल्कि इनका गिरोह उत्तर प्रदेश, उत्तरांचल, हरियाणा व पंजाब
तक फैला है। पुलिस ने गिरफ्तारशुदा व्यक्तियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत
मुकदमा दर्ज किया है। एसपी ने पुलिस टीम को पांच हजार रुपए के नकद ईनाम की घोषणा
भी की है।
Post a Comment