लखीमपुर के सचिन ने सा रे गा मा पा के टाप 12 में पाया स्थान




लखीमपुर-खीरी। जी टीवी के रियलिटी शो सा रे गा मा पा के टाप-12 में पहुंचे खीरी के सचिन कुमार ने प्रेसवार्ता में भावुक होकर बताया कि उनके पिता नगर पालिका परिषद में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत हैं। बेहद गरीबी में जीने के कारण उसने स्वामी श्याम प्रकाश इंटर कालेज से हाईस्कूल तक की ही पढ़ाई की।

सचिन ने बताया कि उसको चार वर्ष की उम्र से संगीत में रुचि थी। पिता की अन्य पारिवारिक जिम्मेदारी होने के कारण और पैसे की पूरी फीस जमा न होने के कारण संगीत की भी शिक्षा पूरी नहीं कर सका।

सचिन ने बेझिझक बताया कि वह लोहिया भवन पर सफाई कर्मचारी का काम करते थे। एक स्वर संगम संगीत विद्यालय में 350 रुपए की फीस थी। लोहिया भवन के कार्यालय में प्रभारी द्वारा 200 रुपए मिलते थे, सौ रुपए प्रतिमाह शशांक यादव दे देते थे। पचास रुपए जब नहीं जुट पाते थे तो संगीत विद्यालय नियमों का पाठ पढ़ाते थे। इसलिए शशांक यादव से झिझक के कारण दोबारा फीस नहीं ले पाता था।

सचिन ने बताया कि जी टीवी के सा रे गा मा पा में टाप-12 में पहुंचना ही मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है। रिजल्ट चाहे जो हो संगीत रग-रग में बसा है उसको कैरियर बनाना है। कुछ बनकर ही मुम्बई से लखीमपुर आना है।

इस बीच पांच राउंड के आडीशन हो चुके हैं जिसमें मेरे दोस्तों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आगामी 26 मार्च को जीटीवी पर पहला रियलिटी शो प्रसारित होगा, चार एपीसोड तैयार हो चुके हैं। 

Post a Comment

أحدث أقدم