लखीमपुर-खीरी। जिले में गत दो माह से
पुलिस बनकर चोरी, लूट व डकैती करने वाले चार व्यक्तियों को जेल भेजा गया है।
इस बात का खुलासा करते हुए एसपी
अखिलेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तारशुदा मिश्रीलाल पर 27, सैदुल पर 27, अफरोज पर
27, अमीन पर विभिन्न अपराधों के 07 मुकदमे पंजीकृत है। एसपी ने बताया कि इस गैंग
का सरगना मन्नीलाल जिस पर 34 मुकदमे दर्ज हैं, ने गत दिवस कोर्ट में सरेण्डर किया
है।
पुलिस ने इनके कब्जे से 02 बाइक, 07
मोबाइल व अलग-अलग कम्पनियों के सिम बरामद किये हैं। पुलिस के मुताबिक ये सभी खुद
को पुलिस बताकर वारण्ट लेकर आने की बात कहते हुए घर मे घुसकर घटनाओं को अंजाम देते
थे।
एसपी ने यह भी बताया कि इस गैंग के एक
सदस्य अमरीश वर्मा को सीतापुर में गिरफ्तार किया जा चुका है।
Post a Comment