लखीमपुर-खीरी। जनपद के थाना मितौली क्षेत्र में लखीमपुर-मैगलगंज मार्ग पर
मितौली कस्बे के निकट नीलगाय के सामने आने से एक अपाचे व मैजिक की जोरदार टक्कर हो
गई इससे नीलगाय सहित एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो लोग घायल हो गए।
मितौली निवासी इदरीस का बेटा अतीक (20) व रफीक का बेटा फईम कस्बे के ही
रहने वाले जाहिद के बेटे रिजवान उर्फ अईदे की अपाचे बाइक से कस्ता की ओर जा रहे
थे। इसी दौरान पिरई नदी पर ये लोग हादसे का शिकार हो गए।
इस हादसे मे नीलगाय सहित अतीक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि फईम व रिजवान
को गम्भीर चोटें आई है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अतीक के सर के परखच्चे उड गए।
घायलों को इलाज हेतु जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया। समाचार प्रकाशन
तक घायलों की स्थिति गम्भीर बनी हुयी थी।
Post a Comment