लखीमपुर-खीरी। शहर के विलोबी हाल में एक महिला अपने पति को गिरफ्तार करने
की मांग को लेकर धरने पर बैठ गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना व कस्बा खीरी निवासी रुखसार का कुछ साल
पहले कस्बे के ही नौशाद से निकाह हुआ था। रुखसार का आरोप है कि बाद में नौशाद ने
उसे छोड़ दिया था। इसके बाद गत जनवरी मे आरोपी ने महिला को अपने साथ ले जाकर उसका
रेप किया तथा वीडियो क्लिप भी बनाई।
रुकसार के अनुसार नौशाद अलीगंज मे दूसरी शादी करने वाला था जहां रुखसार ने
पहुचकर अलीगंज पुलिस को सूचना देते हुए शादी रोकने की मांग की लेकिन कोई कार्यवाही
न होने से क्षुब्ध होकर रुखसार ने पुलिस चैकी मे ही आत्मदाह का प्रयास भी किया।
रुकसार अब विलोबी हाल मे धरने पर बैठकर अपने पति को गिरफ्तार करने की मांग
कर रही है।
إرسال تعليق