पुलिस ने गिरफ्तार किये चार हत्यारोपी





लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना फूलबेहड़ क्षेत्र मे बीते दिनो हुए हत्याकाण्ड मे पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

इसका खुलासा करते हुए एसपी अखिलेश कुमार ने बताया कि गत 17 फरवरी को ग्राम मूसेपुर निवासी शेखर वर्मा की रेहुआ जंगल मे गमछे से गला दबाकर व ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। घटना के अनावरण हेतु एएसपी व सीओ धौरहरा के नेतृत्व में एसओ फूलबेहड़ व क्राइम ब्रांच टीम ने सोमवार को टेढुई तिराहे पर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने इनकी निशां देही पर घटना मे प्रयुक्त आला कत्ल ईंट का टुकड़ा व घटना की सुपारी के पन्द्रह हजार रुपए बरामद किये है। पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी अमरजीत, मृतक शेखर का बहनोई है जिसने बताया कि शेखर का उसकी बहन के साथ सम्बन्ध था जिसको लेकर अमरजीत नाराज था।

इसके अलावा आरोपी अमरजीत की निगाह ससुर की अचल संपत्ति पर थी जिसके चलते इसने शेखर की हत्या की योजना बनाई तथा योजना मे शातिर अपराधी रफीक व भूरा उर्फ शफीक तथा मुनरिजा को शामिल किया और इन्हें 40 हजार की सुपारी भी दी जिसके बाद इन चारों ने शेखर को जंगल मे बुलाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

Post a Comment

أحدث أقدم