लखीमपुर-खीरी। खीरी में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर सपा
प्रत्याशी के अलावा किसी अन्य दल के प्रत्याशी का नामांकन न होने से सपा प्रत्याशी
बंशीधर राज के निर्विरोध विजयी होने पर मंगलवार को जिलाधिकारी किंजल सिंह ने
कलेक्ट्रेट सभागार मंे उन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष का प्रमाण पत्र दिया।
उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत सदस्य हेतु हुए चुनाव में
अधिकांश सपा प्रत्याशियों ने जीत हासिल की थी जिसके मद्देनजर किसी अन्य दल ने जिला
पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में अपना प्रत्याशी नहीं उतारा जिससे सपा प्रत्याशी
बंशीधर राज निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित हो गए।
बताते चलें कि इससे पूर्व भी जिला पंचायत अध्यक्ष की
सीट सपा के खेमें मंे ही थी। बंशीधर राज के निर्विरोध निर्वाचित होने पर सपा
समर्थकांे में खुशी की लहर है, सपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बंशीधर राज के घर
पहुचकर उन्हें बधाइयां देने में जुटे हैं।
إرسال تعليق