आठ बाइकें बरामद कर आटोलिफ्टर को भेजा जेल




लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना गोला गोकर्णनाथ इलाके में पुलिस ने चोरी की आठ बाइकें बरामद कर एक आटोलिफ्टर को गिरफ्तार किया जबकि एक मौके से भाग निकलने मे सफल रहा।

इसका खुलासा करते हुए वरिष्ठ उपनिरीक्षक तपेश्वर सागर ने बताया कि गोला पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत चेकिंग के दौरान गोला-लखीमपुर मार्ग पर भल्लियाबुजुर्ग तिराहे पर छोटे सिंह पुत्र राजेश सिंह को चोरी की बाइक सहित धर दबोचा।

पूछताछ के दौरान छोटे ने अपने साथी सूरज पुत्र राजेन्द्र के साथ बाइक चोरी की बात कबूली। पुलिस ने छोटे की निशानदेही पर सूरज के घर छापा मारा लेकिन सूरज पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

पुलिस ने उसके घर से चोरी की सात बाइकंे बरामद कर छोटे को जेल भेज दिया तथा सूरज की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post