अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश, दो व्यक्ति गिरफ्तार





लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना ईसानगर इलाके मे अवैध रुप से संचालित शस्त्र फैैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो व्यक्तियों को जेल भेजा है।

सोमवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसपी अखिलेश कुमार ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि सीओ धौरहरा के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम ने रविवार रात को ग्राम सिहावर नाले के पास अवैध रुप से संचालित शस्त्र फैक्ट्री मे दो आरोपितों चैतू पुत्र रहमुल्ला व इश्तियाक पुत्र जमील को गिरफ्तार किया।

साथ ही पुलिस ने मौके से अर्धनिर्मित एक 12 बोर बंदूक, एक 315 बोर तमंचा, अर्धनिर्मित तमंचे की तीन बाड़ी व तमंचे की नाल समेत शस्त्र बनाने का अन्य सामान भी बरामद किया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post