लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना भीरा क्षेत्र में उधारी का पैसा वापस मांगने
पर एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
जानकारी के अनुसार ग्राम सेमरिया निवासी 50 वर्षीय सोबरन लाल पुत्र राम
दुलारे ने गांव के ही राकेश व गुड्डू यादव को दो साल पहले करीब 02 लाख रुपया उधार
दिया था। उधार वापसी को लेकर गत तीन माह पूर्व भी सोबरन का आरोपियों के साथ विवाद
हुआ था।
बताते हैं कि मंगलवार को जब वह गांव मंे ही स्थित तालाब की ओर जा रहा था
तभी वहां से गुजर रहे आरोपियों से अपना उधार दिया पैसा वापस मांगने पर आरोपियों ने
उसे गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ पलिया तहसील दिवस में शरीक
अपर पुलिस अधीक्षक ए0पी0 सिंह भी मौके पर पहुच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर
पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेजा है।
Post a Comment