60 किलो का केक काटकर मनाया बसपा सुप्रीमो का जन्मदिन




लखीमपुर-खीरी। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के 60वें जन्म दिन पर शहर के नसीरुद्दीन मौजी हाल प्रांगण में बसपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताआंे द्वारा आयोजित कार्यक्रम मंे 60 किलो का केक काटकर बसपा सुप्रीमों का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इससे पूर्व बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बसपा नेताओं ने सपा व भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए उनकी खामियां गिनाईं।

मायावती के जन्मदिन के उपलक्ष्य मे बसपा कार्यकर्ताओं ने सुबह अस्पताल मे मिठाई व फलों का वितरण भी किया। इस मौके पर विधायक रोमी साहनी व उमाशंकर गौतम समेत बसपा के पदाधिकारी तथा तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

Post a Comment

أحدث أقدم