डीएम की अध्यक्षता में हुआ तहसील दिवस, 07 शिकायतें निस्तारित





लखीमपुर-खीरी। जिलाधिकारी किंजल सिंह की अध्यक्षता मे आज तहसील मितौली मे तहसील दिवस का आयोजन किया गया जिसमे डीएम ने फरियादियों की समस्यायें सुनकर आवश्यक दिशा निर्देश दियें।

तहसील दिवस में कुल 44 प्रार्थनापत्र प्राप्त हुए जिसमें मात्र 07 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।

बताते चले कि मितौली में गत तहसील दिवसों में शत प्रतिशत निस्तारण होने के कारण कोई शिकायत लम्बित नही थी जिस पर जिलाधिकारी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि भविष्य में भी अधिकारी-कर्मचारी इसी तरह समयवद्ध तरीक से शिकायतों का निस्तारण कर अपनी तहसील का नाम गौरन्वित करे।

तहसील दिवस में आए प्रार्थना पत्रों में राजस्व की 22, पुलिस 02, विकास 07 तथा समाज कल्याण, बाल विकास, चिकित्सा, पीडब्लूडी की एक-एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार चैरसिया, मुख्य विकास अधिकारी नितीश कुमार, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार सुनील कुमार झा सहित सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post