ए0सी0 ने पकड़ी टैक्स चोरी, 11.70 लाख की पेनाल्टी जमा





लखीमपुर-खीरी। खीरी के वाणिज्य कर विभाग की सचल दल यूनिट ने सोमवार को बड़ा कर अपवंचन पकड़कर रुपया 11.70 लाख की पेनाल्टी जमा करायी है।

असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर संजय शुक्ल ने बताया कि फिलिप्स इण्डिया लिमिटेड द्वारा नोएडा की एनर्जी एफिशिएन्सी सर्विसेज लिमिटेड को 40 लाख के एलईडी बल्ब बेचे गए थे जिनमें बिल नोएडा के नाम काटा गया था जबकि यह माल लखीमपुर व गोला के व्यापारियों को सप्लाई करने के लिए लाया जा रहा था।

रोड चेकिंग के दौरान इस माल को रोका गया और वाहन चालक द्वारा उचित प्र्रपत्र न दिखा पाने के कारण माल का सीजर कर 11.70 की जमानत धनराशि जमा कराकर माल को अवमुक्त किया गया है।  

Post a Comment

Previous Post Next Post