लखीमपुर-खीरी। नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष बंशीधर
राज को जिलाधिकारी किंजल सिंह ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
गुरुवार को जिला पंचायत अतिथि गृह परिसर में आयोजित
शपथ ग्रहण समारोह में किंजल सिंह ने कहा कि जनपद खीरी विकास के क्षेत्र में काफी
तेजी से आगे बढ़ रहा है। जिला पंचायत में निर्वाचित महिला सदस्यों की भागीदारी
सुनिश्चित कराने हेतु डीएम ने कहा कि इन महिला सदस्यों की ट्रेंनिग कराई जायेगी
जिससें वह किसी पर आश्रित न रहकर जनमानस की भलाई हेतु विकास की गति को ध्यान में
रखकर आगे बढ़े।
उन्होनें कहा कि सरकार की मंशा को पूरा करने हेतु बगैर
किसी भेदभाव व मनमुटाव के एकजुट होकर काम करे जिससे जनपद में विकास के नित नये
आयाम स्थापित हो सके। समारोह को समबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष बंशीधर राज
ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशानुरूप अग्रणी विकास हेतु हम सब मिलकर एक परिवार की
तरह से काम करके विकास के क्षेत्र को बहुत आगे तक ले जाना ही प्राथमिकता है।
उन्होने कहा जनपद के विकास में जिला पंचायत अग्रणी
भूमिका अदा करेगा। मुख्य विकास अधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन विकास
के कार्यक्रमों को आगे बढायें। जिला प्रशासन सभी के साथ मिलकर विकास के
कार्यक्रमों को और अधिक गति देगा।
इस अवसर पर राज्यमंत्री डा0 आर0ए0 उस्मानी, विधायक
उत्कर्ष वर्मा, रामसरन, सुनील लाला, विनय तिवारी, पूर्व राज्यमंत्री यशपाल चैधरी,
धीरेन्द्र बहादुर सिंह, पूर्व अध्यक्ष कमलपाल कौर, जिला सहकारी बैक के चेयरमैन
मनोज अग्रवाल, सपा जिलाध्यक्ष अनुराग पटेल व अपर मुख्य अधिकारी उमेश चन्द्र समेत
जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे।
إرسال تعليق