यात्री अब एसी बस से जा सकेंगे लखीमपुर से दिल्ली





लखीमपुर-खीरी। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के लखीमपुर डिपो से शनिवार को दो ए सी बसों की शुरुआत की गई। यात्री काफी समय से ए सी बसो की मांग कर रहे थे। ये बसें शाम सात बजे लखीमपुर से चलकर कौशाम्बी तक जाएंगी।

आज लखीमपुर डिपो के ए आर एम वी के गोस्वामी ने फीता काटकर इन बसो का शुभारम्भ किया। श्री गोस्वामी ने बताया कि यह बसें लखीमपुर बस अड्डे से प्रत्येक दिन शाम 7 बजे चलकर वाया गोला मोहम्मदी शाहजहाँपुर बरेली व मुरादाबाद होती हुई सुबह 6 बजे कौशाम्बी सेटेलाइट पहुचेगी।

लखीमपुर खीरी से इन बसों का दिल्ली तक किराया मात्र 579 रुपये निर्धारित है। उन्होंने बताया कि कौशाम्बी सेटेलाइट से यह बस प्रतिदिन सायं 8 बजे चलकर सुबह 7 बजे लखीमपुर खीरी पहुचेगी।

इन बसों का संचालन शुरू होने पर यात्रियों मे खुशी की लहर दौड़ गईए यात्री प्रतिदिन इन बसों पर सफर करके यात्रा का लाभ उठा सकेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post