स्कूल पहुचे रुसी शिक्षक का बच्चो ने किया स्वागत





लखीमपुर-खीरी। जिले के मोहम्मदी ब्लाक मे स्थित यूडी चिल्ड्रेन्स एकेडमी में रूसी शिक्षक रोमन स्टेपानोव देर रात आवासीय परिसर पहुंचे तथा सुबह की प्रार्थना से उन्होंने स्कूल ज्वाइन किया।

उनके स्कूल पहुंचते ही सभी शिक्षकों, बच्चों व अभिभावकों नें उनका जोरदार स्वागत किया। प्रबंधक अनिल गुप्ता नें रोमन को पुष्प गुच्छ भंेट किया। बच्चों नें रूसी शिक्षक का भारतीय संस्कुति के अनुसार माला पहनाकर व तिलक लगाकर स्वागत किया।

वहीं महिला शिक्षकों व छात्राओं नें स्वागत गीत गाया। रोमन नें अपना परिचय देते हुए कहा कि इससे पूर्व वह विश्व के कई देशों में पढा चुके हैं। उन्होंने बच्चों को अपने विषय के अतिरिक्त रूसी भाषा, व्यंजन, कलाएं, फैब्रिक डिजाइन, टैटू डिजाइन इत्यादि सीखने के लिए आमंत्रित किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या पुष्पा गुप्ता नें कहा कि विदेशी शिक्षकों के समय समय पर स्कूल आने से बच्चों को वैश्विक संस्कुति से अवगत होने का मौका मिलता है तथा बच्चों का आत्म विश्वास बढता है। 



Post a Comment

Previous Post Next Post