लखीमपुर-खीरी। सदर कोतवाली की एलआरपी पुलिस चैकी क्षेत्र में घने कोहरे के
कारण अनियंत्रित हुआ मौरंग लदा ट्रक गहरे तालाब में जा गिरा। मौके पर पहुची के्रन
व गोताखोरों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक को बाहर निकाला जा सका लेकिन तब तक
ट्रक चालक की मौत हो चुकी थी।
ट्रक मे अन्य लोगों के सवार होने की भी आशंका जताई जा रही है। जानकारी के
अनुसार पड़ोसी जनपद सीतापुर के थाना खैराबाद के ग्राम मनही सरैंया निवासी गुफरान
(30) पुत्र अख्तर मंगलवार की तड़के मौरंग लदी ट्रक लेकर लखीमपुर की ओर आ रहा था।
इसी बीच करीब पांच बजे घने कोहरे के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर एलआरपी
चैराहे के पास स्थित एक गहरे तालाब मे जा गिरा।
मौके पर पहुची पुलिस ने के्रन व गोताखोरों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद
ट्रक को बाहर निकलवाया। पुलिस ने ट्रक चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम
हेतु भेजा है।
Post a Comment