लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना नीमगांव की बेहजम पुलिस चैकी क्षेत्र मे तेज
रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया जिसकी जिला
चिकित्सालय में मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार ग्राम पड़री निवासी शिवांश पुत्र अतेन्द्र बाजपेई सोमवार
को अपने चेचेरे भाई के साथ बाइक से बेहजम जा रहा था।
इसी बीच बेहजम-भूलनपुर मार्ग पर स्थित एसबी पटेल विद्यालय के पास सामने से
आ रही तेज रफ्तार मारुति कार ने बाइक मे जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दोनो
युवक घायल हो गए।
आनन फानन मे उन्हें 108 एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उपचार
के दौरान शिवांश की मौत हो गई।
إرسال تعليق