पोस्टमार्टम के बाद दफनाया गया नर हाथी





लखीमपुर-खीरी। दुधवा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में उत्तर खीरी वन प्रभाग की मकनपुर बीट मे स्थित ग्राम चम्बर बोझ के निकट दो नालो के पार जंगल के कनारे एक जंगली हाथी का शव बरामद होने की सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची।

गुरुवार को डब्ल्यूटीआई के डाक्टरों सहित तीन डाक्टरों की टीम ने हाथी का पोस्टमार्टम किया जिसके बाद गड्ढा खोदकर हाथी को जमीन मे दफन कर दिया गया। दुधवा टाइगर रिजर्व क्षेत्र के उत्तर खीरी वन प्रभाग की पलिया रेन्ज मे लगभग तीस से चालीस वर्ष की उम्र के एक विशालकाय हाथी का शव बुधवार देर शाम बरामद हुआ।

सूचना पाकर वन विभाग की टीम व डीएफओ नार्थ खीरी मनोज शुक्ला मौके पर पहुंचे। गुरुवार को डीएफओ मनोज शुक्ला, एसडीओ उत्तर खीरी अशोक कुमार, दुधवा उपनिदेशक पीपी सिंह, एसडीओ एन के उपाध्याय व रेंजर पलिया आर के दीक्षित की उपस्थिति मे नर हाथी का डब्ल्यूटीआई के डाक्टर सौरभ सिंघई, नेहा सिंघई व जेवी सिंह द्वारा पोस्टमार्टम किया गया।

डाक्टरों ने दाँतो को सुरक्षित निकालने के बाद वही पर गहरे गड्ढे मे उसे दफन करवा दिया। हाथी की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। 

Post a Comment

أحدث أقدم