लखीमपुर-खीरी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में जिले के चार
विकासखण्डों कुम्भी, बिजुआ, बाकेंगंज तथा फूलबेहड़ में कुल 79.5 फीसदी मतदाताओं ने
अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मंगलवार को सुबह सात बजे से शुरु होकर शाम साढ़े चार बजे तक चले मतदान मे
कुम्भी ब्लाक मे 80, बिजुआ मे 80.5, फूलबेहड़ मे 79 व बांकेगंज मे 78 फीसदी
मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
इस दौरान अति संवेदनशील बूथों पर वीडियो कैमरे की निगरानी मे वोटिंग करायी
गई। मतदान के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी किंजल सिंह व पुलिस अधीक्षक अखिलेश
कुमार ने चारों ब्लाकों में मतदान केन्द्रो का निरीक्षण करके आवश्यक दिशा निर्देश
दिये।
Post a Comment