लखीमपुर में हुयी डकैती का पुलिस ने किया खुलासा





लखीमपुर-खीरी। थाना कोतवाली सदर इलाके में गत 03 नवम्बर को हुयी डकैती के मामले मे पुलिस ने तीन व्यक्तियो को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

शुक्रवार को एसपी अखिलेश कुमार ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि गत 03 नवम्बर की रात लखीमपुर के ग्राम भंसड़िया स्थित सत्यराम गल्र्स हाईस्कूल मे बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था।

इस मामले मे अपर पुलिस अधीक्षक ए0पी0 सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर एम0पी0 सिंह के निर्देशन में कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त टीम ने घटना की छानबीन की। शुक्रवार दोपहर करीब 12.30 बजे पुलिस ने देवकली रोड पर स्थित रेलवे क्रासिंग के पास तीन व्यक्तियो अंकित उर्फ चिम्पू, पवन वर्मा व शिवम गुप्ता को धर दबोचा।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तारशुदा व्यक्तियो ने डकैती की घटना को अंजाम देने की बात कबूली है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक 315 बोर तमंचा, दो तमंचा 12 बोर, 06 कारतूस व 25 हजार रुपए बरामद कर इन्हे जेल भेजा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post