लखीमपुर-खीरी। जिलाधिकारी किंजल सिंह की अध्यक्षता में सार्वजनिक निर्माण
कार्यो में प्रयुक्त होने वाले उपखनिजों पर रायल्टी का भुगतान सुनिश्चित किये जाने
के संबध में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की
गयी।
बैठक में मौजूद समस्त अधिकारियों को निर्देशित करतें हुए डीएम ने कहा कि
सार्वजनिक निर्माण कार्यो में प्रयुक्त उपखनिजों की आपूर्ति प्राप्त
करते समय यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि प्राप्त किये जाने वाले उपखनिज नियमानुसार
रायल्टी का भुगतान कर वैध अभिवहन प्रपत्र (एम0एम0-11) के आधार पर परिवहन किये
जाये।
अगर कार्यदायी संस्था के सम्बन्धित ठेकदार बिना प्रपत्र (एम0एम0-11) के
उपखनिजों का प्रयोग करते है तो रायल्टी के साथ-साथ खनिज मूल्य रायल्टी का 5 गुना
ठेकेदार के बिल से काटकर लेखाशीर्षक ‘‘0853-अलौह‘‘ खनन तथा धातुकर्म उघोग-102 खनिज
रियारत शुल्क किराया और स्वत्व शुल्क में जमा कराकर तथा ट्रेजरी चालन की एक प्रति
जिलाधिकारी को भेजवाना सुनिश्चित करे।
बैठक में उपजिलाधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत व नगर पालिका, व खण्ड
विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Post a Comment