लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना धौरहरा इलाके में नेपाली यात्रियों से भरी एक
मिनी बस खड़े ट्रक मे जा घुसी जिससे तीन व्यक्तियांे की मौके पर ही मौत हो गई तथा
करीब एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार शिमला से आ रही मिनी बस फोर्स बुधवार की सुबह करीब 5.45
बजे सिसैया चैराहे के आगे स्थित एक पेट्रोल पम्प के पास खड़े ट्रक मे जा घुसी जिससे
उसमे सवार बस चालक जख्तार (40) पुत्र कृपाल सिंह निवासी राजगढ़ थाना कोतवाली सदर व
दो अन्य व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह हादसा इतना भीषण था कि बस मे फंसे चालक
के शव को काटकर बाहर निकाला गया। इस हादसे में बस सवार उमर सिंह, किरन सिंह, धरम
बहादुर, लाल बहादुर, वीर बहादुर व पृथ्वी खन्ना समेत एक दर्जन से अधिक यात्री
गम्भीर रुप से घायल हो गए। सभी घायल नेपाल राष्ट्र के झांझारकुट के निवासी है।
घायलो को जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है।
घटना के सम्बन्ध मे जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक धौरहरा रंजीत यादव
ने बताया कि बस सवार सभी लोग रोजी रोटी के सिलसिले में शिमला गए थे तथा दीपावली का
पर्व मनाने के लिए वापस अपने घर आ रहे थे तभी रास्ते मे यह दुर्घटना हुयी। इस
दुर्घटना मे बस चालक के अलावा दो अन्य व्यक्तियो की मौत हुयी है जिनकी अभी शिनाख्त
नहीं हो सकी है।
إرسال تعليق