देवर ने कुल्हाड़ी से की भाभी की हत्या




लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना फरधान इलाके में एक देवर ने अपनी भाभी की कुल्हाडी से हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।

जानकारी के अनुसार ग्राम बड़खेरवा निवासी 50 वर्षीय सुशीला देवी पत्नी स्वर्गीय छेदीलाल को कोई संतान नहीं थी।

पुलिस के मुताबिक मृतका के देवर सरस्वती देवी को शंका थी कि सुशीला के कोई संतान न होने के कारण वह अपनी 5 एकड़ जमीन अपने भाई भतीजे को देने वाली है इसी के चलते आरोपी सरस्वती प्रसाद ने अपने बेटो संग मिलकर अपनी भाभी की कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी।

घटना के सम्बन्ध मे जानकारी करने पर एसओ फरधान ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा कायम करके उनकी तलाश शुरु कर दी है, जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होेंगे।

Post a Comment

أحدث أقدم