लखीमपुर-खीरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 56 सदस्यीय दल रविवार को
सीतापुर रवाना हुआ।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए अधिवेशन प्रमुख अपूर्वम मिश्रा ने बताया कि
विद्यार्थी परिषद का 55वां प्रान्त अधिवेशन सीतापुर के नैपालापुर मे स्थित आनन्दी
देवी विद्यालय मे 01, 02 व 03 नवम्बर को होना तय हुआ है।
इसी के चलते परिषद की लखीमपुर जिला कार्यकारिणी का 56 सदस्यीय दल जिला
संगठन मंत्री रघुवेन्द्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व मे सीतापुर के लिए रवाना हुआ।
श्री मिश्र ने यह भी बताया कि सीतापुर मे आयोजित होने वाले अधिवेशन मे
उत्तर प्रदेश के करीब 14 जिलो से एबीवीपी के सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता पहुचकर
अधिवेशन मे हिस्सा लेंगे, यह अधिवेशन 03 नवम्बर को समाप्त होगा।
लखीमपुर-खीरी से शुभम् त्रिपाठी की रिपोर्ट
إرسال تعليق