लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना फरधान इलाके में ओवरलोड रोडवेज बस व ईंटा लदी
ट्रैक्टर ट्राली की आमने सामने भिड़न्त मंें एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा बारह लोग
गम्भीर रुप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने आनन फानन
में घायलों को जिला चिकित्सालय भिजवाया जहां उनका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार गोला से ओवरलोड सवारियां भरकर आ रही रोडवेज की अनुबंधित
बस यूपी 31 टी 3352 ग्राम ढसरापुर के पास सामने से आ रही ईंटा लदी ट्रैक्टर ट्राली
से भिड़ गई जिससे बस पलट गई।
इस हादसे में ट्राली सवार मजदूर गोविन्द पुत्र छोटकन्नू निवासी ग्राम
पनगीकला थाना खीरी की मौत हो गई तथा बारह लोग गम्भीर रुप से घायल हो गए।
मौके पर पहुची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को बस से बाहर निकलवाकर
उन्हें जिला चिकित्सालय भिजवाया जहां पांच व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के बाद
वापस भेज दिया गया तथा गम्भीर रुप से घायल अन्य सात व्यक्तियों का इलाज अभी जारी
है।
إرسال تعليق