लखीमपुर-खीरी।
जिलाधिकारी किंजल सिंह की महत्वाकांक्षी पहल बी राइजिंग अपनी मंजिल की ओर बढ़ रही
है। दस दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम के दूसरे दिन थारू बेल्ट का पूरा हुजूम
मिनी मैराथन में उमड़ पड़ा। जिला प्रशासन के सभी बड़े अधिकारी इस कार्यक्रम में शामिल
हुए।
इसी तरह
दूसरे गांव में कथक, थियेटर, मेंहदी, योगा के गुर भी थारू छात्राओं को सिखाए गये।
उल्लेखनीय है कि यह कार्यक्रम थारू बाहुल्य क्षेत्र में शुरू किया गया है। सोमवार
को इसका भव्य शुभारम्भ हुआ था।
मंगलवार
की सुबह चंदन चैकी के राम नगर चैराहे पर जिलाधिकारी किंजल सिंह सभी प्रशासनिक
अधिकारियों के साथ पहुंची। यहां पर एकलव्य विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका
विद्यालय, आश्रम पद्धति विद्यालय की छात्राएं पहले से मौजूद थी तथा क्षेत्र के भी
लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। सुलभ इण्टरनेशनल के रूपक राय, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट
अंकित अग्रवाल, बीएसए ओपी राय, परियोजना प्रभारी ए.के. सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी
डा0 राकेश कुमार तिवारी के साथ मिनी मैराथन में शामिल हुजूम आगे बढ़ा।
पचपेड़ा और
बरबटा गांव होते हुए धुसकिया गांव तक लोग पहुंचे जब यह कारवां गुजरा तो लोग देखते
ही रह गये। यहां पर स्थापित मंच पर हिमाचल प्रदेश से आयी योगा टीचर यारा ने
छात्राओं को योगा की विशेषता एवं विविधता के साथ योग क्रियाएं सम्पन्न करायी व
योगा के महत्व पर रोशनी डाली और योग क्रियाएं के महत्व बताए। इस मंच पर स्वयं
जिलाधिकारी भी शामिल होकर रही।
बताते चले
कि पूरे दिन थारू बेल्ट के गांव में कार्यक्रमों की श्रखंला विविधता के साथ आकार
लेती रही। एकलव्य विद्यालय में जहां थारू छात्राओं को इंग्लिश स्पीकिंग सिखाया गया
तो हरगांव में मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में दीपा पुत्री राम
प्रताप प्रथम एवं शिखा पुत्री संतराम को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
अतिरिक्त
मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा ने बताया कि एटीएस स्कूल में स्पिक माइके के ओर से कथक
और थियेटर का प्रशिक्षण दिया गया। सुबह 10 बजे से 3 बजे तक व सायं 3 बजे से 5 बजे
तक चले इस प्रशिक्षण में 49 छात्राओं ने कथक व 36 ने थियेटर का प्रशिक्षण प्राप्त
किया। उधर ख्याति प्राप्त सामाजिक संगठन सुलभ इण्टरनेशन की ओर से रामनगर गांव में
घर-घर जाकर हैण्डवास व सफाई के लिए प्रेरित किया।
पूरे दिन
थारू गांव में कार्यक्रमों की धूम से उत्साह का माहौल बना रहा। चंदन चैकी चैराहे
पर ही जनजाति थारू परिवारों के मेडिकल परीक्षण के लिए विशाल स्वस्थ्य शिविर लगाया
गया है। इस स्वास्थ्य शिविर में पूरे दिन लोगों ने मेडिकल चेकअप कराया और दवाएं
ली।
Post a Comment