चार महीने से खराब पड़ा कोतवाली का बेसिक फोन





लखीमपुर-खीरी। जिले की कोतवाली पलिया का बेसिक फोन बीते करीब चार माह से खराब चल रहा है जिसे अभी तक ठीक नहीं कराया गया है, जिससे लोगों को तमाम दिक्कतें हो रही हैं।

बता दें कि हर थाने में पब्लिक की सुविधा के लिए बेसिक फोन लगवाए गए हैं ताकि आवश्यकता पड़ने पर आम आदमी थाने को फोन करके सूचना दे सके। इसके अलावा किसी मामले में पूछतांछ करने के लिए भी बेसिक फोन का सहारा लिया जा सकता है लेकिन पलिया कोतवाली में बेसिक फोन विगत चार माह से खराब पड़ा हुआ है जिसे आज तक ठीक नहीं कराया गया है।

इस बाबत जानकारी करने पर कोतवाल केपी सिंह ने बताया कि चूंकि इसी फोन से नेट का कनेक्शन भी था इसलिए फोन खराब हो गया है जिसकी लिखित सूचना मैने दूरसंचार विभाग को दी है वहां से दो-तीन दिन में फोन ठीक हो जाने का आश्वासन मिला है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post