लखीमपुर-खीरी। थाना कोतवाली सदर इलाके में गत वर्ष जेल से फिल्मी अंदाज मे
फरार हुए ईनामी बदमाश को खीरी पुलिस ने धर दबोचने मे सफलता प्राप्त की है।
रविवार को इस बात का खुलासा करते हुए एसपी अखिलेश कुमार ने बताया
कि गत वर्ष 30 जुलाई 2014 को रवीन्द्र लोध निवासी ग्राम ढखवा थाना गोला व उसका
साथी अजय तिवारी जेल मे तमंचा लहराकर फरार हो गया था।
पुलिस ने थाना भीरा क्षेत्र मे 15 हजार के ईनामी बदमाश रवीन्द्र लोधी को
उसकी ससुराल ढकिया से गिरफ्तार कर लिया, साथ ही उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व
06 कारतूस बरामद की।
एसपी ने बताया कि जेल से फरार हुए इसके साथी अजय तिवारी को 04 सितम्बर को
ही एसटीएफ लखनऊ गिरफ्तार कर चुकी है।
Post a Comment