लखीमपुर-खीरी।
सदर कोतवाली क्षेत्र की मिश्राना पुलिस की नाक के नीचे अखिल भारतीय विद्यार्थी
परिषद के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पुतले को
आग के हवाले किया और अखिलेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
जानकारी
के अनुसार बनारस मे संतो पर हुए लाठीचार्ज के विरोध मे मंगलवार को शाम साढ़े चार
बजे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अपने नेताओ के नेतृत्व में
मिश्राना पुलिस चैकी के निकट स्थित रोटरैक्ट चैराहे पर अखिलेश सरकार के कृत्यों का
पुरजोर विरोध करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश का पुतला फूंका।
देखने
वाली बात यह रही कि इस दौरान अखिलेश सरकार की मित्र पुलिस का कोई भी कर्मचारी
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को रोकने तक नहीं आया।
पुतला
फूंकने वालों मे इरफान, फुरकान, सूर्यान्श, धर्मेन्द्र, अपूर्वम, रघुवंश, शिवांश,
अमिय, अवधेश, पीयूष, उमेश समेत अन्य तमाम कार्यकर्ता शामिल रहे।
Post a Comment